वार्डों में सम्पर्क कर कार्यकर्ताओं से एकत्रित की जाएगी आजीवन सहयोग निधि

  
Last Updated:  March 5, 2020 " 01:12 pm"

इंदौर : पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आजीवन सहयोग निधि एकत्रित कर रहे हैं। इसी राशि से पार्टी एवं संगठन के कार्य संपन्न किये जाते हैं।
इसी संदर्भ में भाजपा कार्यालय पर नगर पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलाई गई। संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा एवं नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से निधि एकत्रिकरण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान तय किया गया कि वार्डो में भ्रमण कार्यक्रम की रचना करते हुए वरिष्ठ नेतागण, पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक भ्रमण किया जाएगा। वार्डो में निवासरत ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से संपर्क कर आजीवन सहयोग निधि एकत्रित की जाएगी। सभी वार्डो में 5 एवं 6 मार्च को संपर्क कार्यक्रम किया जा रहा है।
बैठक में प्रमुख रूप से जयपालसिंह चावड़ा, गोपीकृष्ण नेमा, मुकेशसिंह राजावत, कमल वाघेला, जयंत भिसे, सोनू राठौर, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *