इंदौर को सोलर सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध

  
Last Updated:  January 17, 2024 " 01:58 am"

इंदौर जो तय करता है, पूरा करके रहता है : महापौर

इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी और सोलर सिटी भी बनाएँगे- प्रमुख सचिव संजय दुबे।

इंदौर में लगभग 25 से 30 हज़ार रूफ टॉप आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

इंदौर : शहर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को इंदौर स्मार्ट सिटी सभागार में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, संभागायुक्त माल सिंह, मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, मप्रपक्षेविविकं के निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, सुनील पाटौदी, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर सोलर सिटी बने इसको लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। इसकी घोषण पूर्व में ही हम कर चुके हैं। इंदौर क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी और सोलर सिटी भी होगी। इस दिशा में हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए आज एनर्जी डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव संजय दुबे सहित इंदौर के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर टाइम टेबल तय कर लिया गया है। इंदौर में अधिक से अधिक सोलर और ग्रीन एनर्जी का प्रयोग बढ़े इसके टार्गेट्स हमने एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ बेठकर तय किए हैं। इंदौर की आदत है जो लक्ष्य लेते हैं, उसको पूरा करते हैं।

प्रथम चरण में हर जोन की एक कॉलोनी में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य।

महापौर भार्गव ने कहा कि शहर को सोलर सिटी बस बनाने के लिए नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में 22 जोन की 22 कालोनियों के सभी घरों और द्वितीय चरण में 85 वार्डो की 85 कालोनियों में सोलर सिस्टम लगाने का काम करेंगे। इसके लिए कालोनियों के रहवासी संगठनों के साथ बैठक कर उन्हें सोलर उर्जा से होने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी और सोलर सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही शहर के शासकीय भवनों पर सोलर सिस्टम लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

महापौर भार्गव ने बताया कि सोलर सिस्टम लगाने में नागरिको की वित्तीय परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्हें फायनेंस की सुविधा देने के भी प्रयास किए जाएंगे।

इंदौर में 25 से 30 हजार रूफ टॉप ग्रीन एनर्जी से सज्जित हों।

प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने बताया की हमने बहुत ही महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। हम आगामी ग्यारह महीनों इंदौर को क्लीन सिटी के साथ ग्रीन सिटी भी बनाएं।लगभग 25 से 30 हज़ार रूफ टॉप आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी से सज्जित देखने को मिलेंगे। कोशिश यह भी है कि अगले दो से तीन माह में इस काम को पूरा करेंगे और ग्यारह महीने में इस लक्ष्य को पूरा कर इंदौर को न केवल क्लीन सिटी, बल्कि ग्रीन सिटी और सोलर सिटी भी बनाएँगे। हम सोलर के साथ विंड पर भी काम करेंगे। नागरिकों व व्यवसायिक संस्थानों से भी यह अपेक्षा है कि वे सोलर का उपयोग करें और ऊर्जा की बचत के साथ पैसे की भी बचत करे। इससे पर्यावरण की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *