इंदौर नगर निगम को डिजिटल बनाने के लिए हैकथान का आयोजन।

  
Last Updated:  July 27, 2024 " 04:55 pm"

79 से अधिक यूनिवर्सिटी/कॉलेज के 500 विद्यार्थी हुए शामिल।

आगामी 3 दिन तक लगातार नगर निगम इंदौर को डिजिटल बनाने के साथ होगा विचार-विमर्श, प्राप्त श्रेष्ठ सुझाव को किया जाएगा पुरस्कृत।

इनोवेटिव आइडिया को केन्द्रीय अर्बन मंत्री के समक्ष रख, देश के विभिन्न नगरीय निकायों में करेंगे उपयोग- महापौर।

इंदौर : नगर निगम इंदौर को डिजिटल बनाने के क्रम में दिनांक 26 से 28 जुलाई तक आयोजित प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन का एक्रोपोलिस कॉलेज इंस्टीटयूट में महापौर भार्गव ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत,अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा,एक्रोपोलिस इंस्टीटयूट ग्रुप के चेयरमैन आशीष सोजतिया, गौरव सोजतिया, डॉ. जयंतीलाल भंडारी, प्रोफेसर अतुल भारत, श्रीमती नम्रता तपस्वी, प्रताप नायर, हिमांशु गोयल सहित विभिन्न शहरो के 79 से अधिक विवि और कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञ उपस्थित थे।

तीन-दिवसीय हैकथॉन में पूरे देश से 80 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। वे 48 घंटे में इंदौर नगर निगम के लिए विभिन्न मुद्दों पर समाधान और सुझाव देंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश की सबसे स्वच्छ, स्मार्ट सिटी होने के साथ नवाचार के लिये भी प्रसिद्ध है। इंदौर को डिजिटल सिटी बनाने व नगर निगम इंदौर की सुविधाओ और योजनाओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के उददेश्य से आयोजित प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन में देश के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन हुए थे। इनमें से 79 से अधिक विवि/कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञों का चयन किया गया है। ये इंदौर नगर निगम के लिये ऐसे प्लेटफार्म के निर्माण करेंगे, जिसके माध्यम से शहर के नागरिक निगम की सुविधाएं त्वरित व संतुलित रूप से प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि इंदौर नगर निगम के डिजिटलाइजेशन की बुनियाद आज रखी जा रही है। हैकथॉन प्रतियोगिता के जरिए नगर निगम इंदौर 42 से अधिक विभागो के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव प्राप्त किये जाएंगे। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के सुझावों के आधार पर ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म को तैयार किया जाएगा, जिसमें कार्य त्वरित हो सके।

महापौर भार्गव ने का कि हैकथॉन प्रतियोगिता के माध्यम से प्राप्त इनोवेटिव सुझाव की बुकलेट तैयार की जाएगी, जिसमें सभी के विचारो को रखा जाएगा। ये इनेवेटिव आइडिया केन्द्रीय अर्बन मंत्री के समक्ष रखे जाएंगे, ताकि उनका देश के विभिन्न नगरीय निकायों में आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके।

एमआईसी सदस्य और योजना व आईटी प्रभारी राजेश उदावत ने कहा कि यह अभिनव हैकथॉन नगर निगम, ई-नगरपालिका, और अन्य ई-गवर्नेस पोर्टलों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक समय की चुनौतियों को समाधान देने का उद्देश्य रखता है। हैकथॉन में विकसित किए गए समाधानों और सुझावों को नगर निगम द्वारा आने वाले नए पोर्टल के आरएफ़पी में शामिल किया जाएगा और निगम की अन्य प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में योगदान देगा। इंदौर इस पहल को लागू करने वाला पहला शहर होगा। जैसे-जैसे इंदौर विकास की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हमारे नागरिकों के लिए सेवाओं के प्रशासन की जटिलताएं भी बढ़ रही हैं। यह कार्यक्रम युवा रचनात्मक दिमागों, तकनीकि उत्साही और समाधान सलाहकारों को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी सोच को विस्तार दे सकें और नागरिकों के जीवन में वास्तविक प्रभाव डालने वाले समाधानों का सह-निर्माण कर सकें। इंदौर नगर निगम ने इस आयोजन के लिये रू 1.5 लाख का प्रथम पुरस्कार, रू 1 लाख का द्वितीय पुरस्कार और रू 50 हजार का तृतीय पुरस्कार घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, स्कूल से आने वाले प्रतिभागियों के लिए रू 25 हजार और रू 15 हजार के पुरस्कार, व अन्य प्रतिभागियों के लिए रू 10 हजार के 7 विशेष श्रेणी पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *