इंदौर : इंदौर से पटना के बीच चलने वाली इंदौर- पटना- इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें अब एलएचबी रैक से चलेंगी। इन ट्रेनों में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के पांच, स्लीपर के दस और सेकंड सीटिंग के चार कोच रहेंगे। पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होनें बताया कि 09313 इंदौर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से
09314 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 29 अक्टूबर से
09321 इंदौर-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से और
09322 पटना-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 1 नवंबर से एलएचबी रैक से चलेगी।
Facebook Comments