लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर पैसे मांगने वाला आरोपी पकड़ाया

  
Last Updated:  June 27, 2021 " 05:36 pm"

धार : सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम, फेसबुक व जीमेल आईडी हेक कर पैसो की धोखाधडी करने वाले एक आरोपी को धार पुलिस ने बन्दी बनाया है। बताया जाता है कि आरोपी ने फैशन अड्डा संचालक की फेसबुक आईडी हैक कर ली थी।
पूछताछ में आरोपी ने अब तक धार की 02, इन्दौर की 03 व शाजापुर की 02 इसतरह कुल 07 इंस्टाग्राम, फेसबुक व जीमेल आईडी हैक करना कबूला है।

धार केवथाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 396/21 में फरियादी मनोहर ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात बदमाश मेरी फेसबुक आईडी से मेरे दोस्तो को मैसेज कर पैसे मांग रहा है। तथा पैसो को मोबाइल नम्बर 9754922536 पर फोन पे अथवा फोन पे न होने की स्थिति में खाता नम्बर 10014461830 आयएफएससी कोड ESHB0014018 में जमा करने हेतु बता रहा है।
पुलिस टीम द्वारा जांच में आए मोबाइल नम्बर व खाता नम्बर की जांच करने पर उक्त खाता नम्बर शाजापुर के रहने वाले तात्या उर्फ राजकुमार पटेल के नाम पर होना पाया गया। तात्या उर्फ राजकुमार के संबंध में गोपनीय जानकारी लेते हुए टीम ने पाया कि वह मोबाइल की अच्छी जानकारी रखता है और वर्तमान में इन्दौर में निवास करता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच धार, थाना नौगांव व थाना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिरासत में आरोपी तात्या उर्फ राजकुमार पिता लक्ष्मीनारायण मल्डावडिया जाति खाती पटेल उम्र 19 साल निवासी आठममाता मोहल्ला ग्राम मोहना थाना मोहन बडौदिया जिला शाजापुर हाल मुकाम हरिसिद्धी नगर, थाना खजराना जिला इन्दौर को धर- दबोचा।
आरोपी ने कबूला कि धार निवासी मनोहर की जीमेल आईडी उसी ने हैक की थी। उन्होने अपना जीमेल पासवर्ड अपना मोबाइल नम्बर रखा था। मैंने उस जीमेल आईडी के जरिए उसका फेसबुक व इस्ट्राग्राम अकाउंड हैक कर उसका पासवर्ड बना लिया था। फिर मैंने उस आईडी को अपने रियल मी 2 मोबाइल पर लागिन कर उसके फ्रेंड द्वारा भेजे गए पर्सनल मेसेज पढे तथा उसकी दोस्ती अनुसार उसके दोस्तो से मेसेज में 10-15 मिनिट नार्मल बाते की, जिससे सामने वाले दोस्त को ऐसा ही प्रतीत हुआ कि मेरे द्वारा हैक किए गए अकाउंट से फेसबुक आईडी वाला मनोहर ही बात कर रहा है। बातो बातो में मैंने, फेसबुक मैसेंजर वाले दोस्त को पैसो की तंगी बताकर उनसे 500 रू. अपने मोबाइल नम्बर 9754922536 पर फोन पे करने को कहाँ था, परंतु शायद फेसबुक हैक होने की सूचना उन्हे मिल गई थी, तो मुझे कोई पैसा नही मिला।
आरोपी ने विगत 3-4 माह में धार, बरमंडल के 01, इन्दौर के 03, व शाजापुर के 02 लोगों की फेसबुक व इस्टाग्राम आईडी हेक की है। उनके फ्रेंड सर्कल से उसे करीब 30,000-40,000/- रू. धोखाधडी में मिले थे। जो उसकने अपने फोन पे अकाउंट नम्बर 9754922536 पर जमा करवाए। आरोपी से धार पुलिस अन्य धोखाधड़ी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *