इंदौर पेपर ट्रेडर्स के चुनाव में मित्तल अध्यक्ष, वगेरिया सचिव
Last Updated: July 20, 2019 " 12:30 pm"
इंदौर: इंदौर पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन की साधारण सभा शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान पेपर ट्रेडर्स के सामने विद्यमान कठिनाइयों और चुनौतियों पर विचार करने के साथ एसोसिएशन के कार्यों का लेखाजोखा भी पेश किया गया। बाद में एसो. की नई कार्यकारिणी का चुनाव के जरिये गठन किया गया। इसमें राजेन्द्र मित्तल अध्यक्ष, मयंक मंगल उपाध्यक्ष और प्रीतेश वगेरिया सचिव चुने गए। इसके अलावा आकाश जैन सहसचिव और राजेश कचौलिया कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी में गगन गुप्ता, गिरिराज डागा, कपिल देशमुख, राजेश विजयवर्गीय, पुनीत धनोतिया और मोहित गुप्ता चुनकर आए। एसोसिएशन के 60 सदस्यों ने साधारण सभा और निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लिया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।