इंदौर में इसी वर्ष में दूसरी बार बढ़ेगी गाइडलाइन

  
Last Updated:  November 7, 2024 " 01:47 pm"

580 क्षेत्रों में गाइडलाइन बढ़ाने का भेजा गया प्रस्ताव।

इंदौर : अचल संपत्तियों की गाइडलाइन साल 2024-25 में दूसरी बार बढ़ने जा रही है। गाइडलाइन में प्रस्तावित वृद्धि का प्रस्ताव भोपाल भेज दिया गया है। पिछले दिनों में आई 26 दावे-आपत्तियों में से पंजीयन विभाग ने 8 को मान्य किया है। इनमें दो लोकेशन पर बढ़ाई गई प्रस्तावित गाइडलाइन को कम किया है तो एक में बढ़ाया है।

580 क्षेत्रों में बढ़ाई गाइडलाइन।

इंदौर में 5 हजार लोकेशन में से 469 लोकेशन/क्षेत्र/कॉलोनी में गाइडलाइन बढ़ाने को जिला मूल्यांकन कमेटी ने मंजूरी दी है। 111 नई कॉलोनियों/टाउनशिप को भी गाइडलाइन से जोड़ा गया है। इस तरह कुल 580 लोकेशन नई गाइडलाइन से प्रभावित होंगी।

इससे पहले अप्रैल में 2300 से ज्यादा लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ाई गई थी। केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक भोपाल में होना है। यदि वहां इंदौर के प्रस्ताव को जस का तस स्वीकार किया जाता है तो इस बार की लोकेशन को मिलाकर इस साल कुल 2850 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ जाएगी।

वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू, दीपक कुमार शर्मा और अन्य सब रजिस्ट्रार ने अब तक आए दावे-आपत्तियों का निराकरण किया। विभाग ने पहले 469 लोकेशन पर दर्ज वृद्धि और 105 नई कॉलोनियों को जोड़ने का प्रस्ताव बनाया था।

पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर आशीष सिंह से मिलकर पूरी स्थिति समझाई। इसके बाद गाइडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव फाइनल कर महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय को भेज दिया।

इस बार जो प्रस्ताव इंदौर जिले का तैयार हुआ था, उसमें शून्य से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की 112 लोकेशन, 11 से 20 प्रतिशत में 190, 21 से 30 प्रतिशत में 77 क्षेत्र और 90 में 31 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि प्रस्तावित की गई थी। डॉ. नायडू ने बताया कि 26 आपत्तियों-सुझाव में से 6 सुझाव नई कॉलोनियां को जोड़ने के थे। इस तरह नई कॉलोनियां जो गाइडलाइन में शामिल की जाना हैं, उनकी संख्या 111 हो गई है। दो कॉलोनियों में प्रस्तावित गाइडलाइन में आंशिक कमी की गई है।

इसी तरह एक कॉलोनी में गाइडलाइन वृद्धि का प्रतिशत कम किया है। इस तरह कुल 580 लोकेशन का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *