शेखावत ने बीजेपी छोड़ने की खबरों का किया खंडन

  
Last Updated:  August 18, 2023 " 07:37 pm"

सोशल मीडिया पर बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर हुई थी वायरल।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और आईडीए अध्यक्ष पहुंचे थे मान मनौव्वल के लिए।

इंदौर : चुनावी मौसम में दलबदल का सिलसिला भी तेज हो जाता है। पार्टी में तवज्जो न मिलने अथवा टिकट से वंचित किए जाने से नाराज होकर नेताओं द्वारा एक से दूसरी पार्टी का दामन थाम लेना कोई नई बात नहीं है। बीजेपी में ऐसे कई नेता हैं जो पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे हैं। इन्हीं में एक नाम भंवर सिंह शेखावत का भी है।

एक बार इंदौर पांच व एक बार बदनावर से बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे भंवर सिंह शेखावत पिछली बार बदनावर से चुनाव हार गए थे। उसके बाद से ही पार्टी में उनकी पूछपरख कम हो गई। पार्टी ने कई नेताओं को उपकृत किया लेकिन शेखावत को कोई तवज्जो नहीं दी। इस बात को लेकर वे बीजेपी के प्रादेशिक नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। अब फिर से चुनाव का समय नजदीक है। ऐसे में वे चाहते हैं की उन्हें किसी भी हारी हुई सीट से प्रत्याशी बना दिया जाए।हालांकि पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है। इस बात से खफा शेखावत पर कांग्रेस भी लगातार डोरे डाल रही है की उन्हें अपने पाले में लाकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया जाए। कई बार इस तरह की अटकलें भी चली की भंवर सिंह शेखावत कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर चली पाला बदलने की खबर, बाद में खंडन।

शुक्रवार को सिंधिया समर्थक नेता समंदर पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये खबर भी तेजी से फैली की भंवर सिंह शेखावत भी
कमलनाथ से मिलने भोपाल जा रहे है, जहां वे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ये खबर वायरल होते ही स्थानीय बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा आनन फानन में शेखावत के घर पहुंच गए। उनके बीच लंबी चर्चा हुई। दोनों ने शेखावत की मान मनौव्वल करते हुए उनकी बात प्रादेशिक और केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का भरोसा दिया। बाद में शेखावत ने बीजेपी छोड़ने की खबर का खंडन करते हुए कहा कि कमलनाथ से उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है। वे बीजेपी में थे, हैं और आगे भी बने रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *