इंदौर: कोरोना का संक्रमण शुक्रवार को पुनः इंदौर में 4 लोगों की जिंदगी छीन ले गया। ऐसा कोई दिन इस माह में अभी तक नहीं गुजरा है, जिस दिन कोई मौत न हुई हो। एक बात और हैरान करने वाली है, वो ये की लगभग रोज 4 मरीजों की मौत कोरोना से हो रही है। ये किस तरह का समीकरण है, समझ से परे है। संक्रमण भले ही कम हो रहा हो पर मृत्यु दर यथावत बनीं हुई है, जो गहरी चिंता का विषय शासन- प्रशासन के लिए भी होना चाहिए।
32 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि।
सीएमएचओ कार्यालय ने शुक्रवार 26 जून के जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक 988 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। पेंडिंग मिलाकर 1248 सैम्पलों की जांच की गई। 1202 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 32 सैम्पलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 14 सैम्पल ऐसे थे जो रिपीट पॉजिटिव पाए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो 80 हजार 90 सैम्पलों की जांच की गई है। 4575 सैम्पल अभी तक पॉजिटिव पाए गए हैं।
4 मरीजों की मौत, मृत्यु दर लगभग 5 फीसदी।
इंदौर में मृत्यु दर का कम न होना चिंता को बढाने वाला है। शुक्रवार को 4 और मरीजों की मौत के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 218 तक पहुंच गया है। ये कोरोना संक्रमित मरीजों का करीब 5 फीसदी है।
30 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
शुक्रवार को 30 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आ गए। दो टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 3397 मरीज कोरोना से बाहर आ गए हैं। 960 मरीजों का उपचार फिलहाल चल रहा है।