अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के साथ इंदौर आये सीएम शिवराज सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।सैकड़ों मंचों से सीएम शिवराज पर पुष्पवर्षा की गई।पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थी। एक बस को रथ का आकार दिया गया था जिसमें खड़े होकर शिवराज सिंह लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इंदौर जिले की 9 में से 7 विधानसभा सीटों से सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा गुजरी। राऊ को छोड़कर हर जगह सीएम शिवराज का स्वागत उत्साह के साथ किया गया ।विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 से यात्रा के गुजरने के दौरान सबसे जोशीला स्वागत राजवाड़ा क्षेत्र में किया गया। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इंदौर दौरा फ्लॉप सिद्ध हुआ था, उसे देखते हुए पार्टी नेताओं के चेहरे पर सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आशंकाएं थी भीड़ उम्मीद के मुताबिक तो नहीं जुटी पर इतनी कम भी नही थी कि बीजेपी के लिए निराशा का सबब बने। पार्टी के विधायकों के साथ दावेदारों ने भी सीएम के सामने अपना दमखम दिखाने का प्रयास किया। कुल मिलाकर जन आशीर्वाद यात्रा को इंदौर में अच्छा प्रतिसाद मिला वहीं सीएम शिवराज के प्रति नाराजगी का वो भाव भी लोगों के चेहरों पर नजर नहीं आया जिसकी सियासती गलियारों में चर्चा सरगर्म है।
इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत
Last Updated: October 21, 2018 " 03:28 pm"
Facebook Comments