इंदौर : इंदौर शहर में तय लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों के कारण इंदौर शहर 100% टीकाकृत हो गया है।
18 लाख 81 हजार था तय लक्ष्य।
इंदौर शहर में टीकाकरण के लिए टारगेट 18 लाख 81 हजार 072 था। शुक्रवार 13 अगस्त तक इंदौर शहर में 18 लाख 82 हजार 208 नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग गया है। इस प्रकार इंदौर शहर टारगेट पापुलेशन अनुसार 100% टीकाकरण वाला शहर हो गया है !
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इंदौर के जागरूक नागरिकों को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय होने पर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं।
Facebook Comments