इंदौर : को जिले के मांगलिया गांव स्टेशन पर डीजल ट्रेन के 2 टैंकर पटरी से उतर गए।यह घटना डीजल ट्रेन को सर्विस ट्रैक पर खड़ी करने के दौरान घटित हुई। हालांकि सर्विस ट्रैक पर घटना होने के कारण रेल यातायात में कोई बाधा नहीं आई। सूचना के बाद क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और बेपटरी हुए दोनों टैंकरों को पटरी पर चढ़ाने की प्रक्रिया पूरी की।
3 घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर चढ़ाए टैंकर।
बताया जाता है कि टैंकर जब सर्विस ट्रैक से आगे बढ़ रहे थे, तभी ये घटना हुई। राहत गाड़ी और क्रेन की मदद से रेल टैंकरों को दोबारा पटरी पर लाया गया और लाइन की मरम्मत भी की गई। इस पूरी कार्रवाई में 3 घंटे से ज्यादा का समय लगा।
राजेंद्र नगर स्टेशन पर भी पटरी से उतरे थे डिब्बे।
इंदौर रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों भी यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये घटना इंदौर के राजेंद्र नगर स्टेशन पर शंटिंग के दौरान हुई थी. हालांकि उस समय कोई यात्री ट्रेन में नहीं था,इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई थी।