इंदौर में बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

  
Last Updated:  January 21, 2025 " 03:20 pm"

पहले दिन हुए सात मैच, पेटलावद की टीम सेमीफाइनल में पहुंची।

विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम।

इंदौर : मध्यप्रदेश के आदिवासी युवाओं को खेल के मंच पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। यह टूर्नामेंट अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर के मैदान पर 23 जनवरी 2025 तक खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का उद्घाटन इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष निशांत खरे, धार के भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती समेत बड़ी संख्या में निमाड़ और मालवा क्षेत्र से आए खेल प्रेमी इस दौरान मौजूद रहे।

32 आदिवासी क्षेत्रों की टीमें मैदान में।

इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के 32 आदिवासी विधानसभा क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही हैं, जो अपनी जीत के लिए दमखम लगाएंगी।विजेता टीम को 02 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।उपविजेता टीम को 01 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 21हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं।दर्शकों के लिए भी रोमांच बनाए रखने के लिए कैच पकड़ने पर पुरस्कार की व्यवस्था की गई है।

आदिवासी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की पहल।

बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक एवं मध्यप्रदेश युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने टूर्नामेंट के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें बड़े मंचों तक पहुंचने के अवसर कम मिलते हैं। बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य इन्हीं प्रतिभाओं को प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में प्रदर्शन का मौका देना है। पिछले वर्ष इसी टूर्नामेंट से निकले दो खिलाड़ी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, मुंबई जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जो हमारी इस पहल की सफलता को दर्शाता है।

पहले दिन पेटलावद ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश।

टूर्नामेंट के पहले दिन ही जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। पहले दिन कुल 7 मैच खेले गए, जिनमें पेटलावद की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। मालवा निमाड़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच से भरपूर रहेगा। आने वाले दिनों में खिताब की रेस और रोमांचक होती जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *