इंदौर में बुधवार को साढ़े चार हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाए गए टीके
Last Updated: February 10, 2021 " 11:01 pm"
इंदौर : इंदौर जिले में कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण जारी है। दूसरे चरण में बुधवार को 4 हजार 527 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। टीके लगाने के लिये 58 केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में दूसरे चरण के तहत 11 और 13 फरवरी को भी टीकाकरण किया जाएगा। इन तिथियों में राजस्व, नगर निगम, पुलिस, पंचायती राज आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को टीकाकृत किया जाएगा। जिले में कोविड से बचाव के लिए प्रथम चरण में 27 हजार 909 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए थे।