महीने में दो दिन इंदौर में रहकर रियायती दर पर कर रहे सर्जरी।
सुयोग हॉस्पिटल में करेंगे घुटना प्रत्यारोपण।
इंदौर : जोड़ प्रत्यारोपण में हर साल 30 प्रतिशत मामले बढ़ रहे हैं उतनी तेजी से विशेषज्ञों की उपलब्धता नहीं है, इसलिए दिल्ली के 5000 से अधिक मरीजो को घुटनों व हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी का लाभ देकर सफल जिंदगी का उपहार देने वाले डॉ. निपुण राणा अब इंदौर के सुयोग हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के सीनियर विशेषज्ञ डॉक्टर निपुण राणा का कहना है कि सर्जरी के बिना फिजियोथैरेपी और दवाइयों के माध्यम से सही उपचार उपलब्ध कराकर मरीजों को ठीक करना उनका लक्ष्य रहता है लेकिन तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और फास्ट फूड खाने की वजह से मोटापा, घुटनों और हिप रिप्लेसमेंट की तरफ धकेल रहा है। जिसकी वजह से सर्जरी की आवश्यकता पड़ रही है। मरीज को सुयोग हॉस्पिटल रियायती दर पर घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
सुयोग हॉस्पिटल के प्रबंधक अनिल बाहेती ने बताया कि हॉस्पिटल में आयुष्मान के तहत निशुल्क उपचार भी मुहैया कराया जाएगा। हॉस्पिटल अगले महीने से घुटनों की सर्जरी, हड्डी से संबंधित ऑपरेशन, नेफ्रोलॉजी,किडनी सर्जरी, नाक कान गला सर्जरी, कैंसर के ऑपरेशन व ट्रीटमेंट के साथ कीमोथेरेपी भी उचित दर पर उपलब्ध कराएगा।
बढ़ती उम्र के साथ ऑस्टियो अर्थराइटिस का खतरा ज्यादा।
डॉ.राणा के अनुसार वेट ज्यादा होने के कारण बढ़ती उम्र के साथ ऑस्टियो अर्थराइटिस होने का खतरा काफी ज्यादा रहता है। लोगों के घुटने घिस जाते हैं और उन्हें अपने डेली रूटीन करने में परेशानी होने लगती है। लेकिन अगर आप छोटी उम्र में सही डाइट लेते हैं तो वह ताउम्र काम आती है। इसके अलावा हर व्यक्ति को दिन में एक घंटा एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। भारत में महिलाओं की हड्डियां बहुत कमजोर होती हैं ऐसा कैल्शियम की कमी की वजह से होता है। ऐसे में जरूरी है कि कैल्शियम युक्त पौष्टिक आहार लेते रहे।