इंदौर : शहर में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। एक के बाद एक हत्या की हो रही वारदातें पुलिस की गश्त और सक्रियता को कटघरे में खड़ा कर रहीं हैं। बदमाश बेख़ौफ़ होकर तांडव मचा रहे हैं। रविवार रात रामचंद्र नगर में पानवाले की हत्या महज 70 रुपए के लेनदेन के विवाद में कर दी गई थी। नशेड़ियों ने राह चलते लोगों के साथ भी मारपीट की थी। उस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि सोमवार रात संयोगितागंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया।
ताश पत्ती और 200 रुपए मिले।
मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात संयोगितागंज थाना क्षेत्र में आकाशवाणी के पास घटित हुई। जुआ खेलने के दौरान चाकू से गले पर वार कर युवक की हत्या की गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को मौके से ताश पत्ती और 200 रुपए मिले। मृतक की शिनाख्त कपिल मेव के रूप में की गई। कहा ये भी जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान अज्ञात व्यक्ति मृतक कपिल से मिलने आया था, उसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है।
बता दें कि रविवार को पानवाले पिंटू की हत्या करने वाले दो बदमाशों में से एक अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
पिछले दिनों शराब माफिया के बीच सिंडिकेट दफ्तर में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी हेमू ठाकुर भी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।
लगातार घटित हो रही वारदातें ये दर्शा रहीं हैं कि पुलिस की पकड़ गुंडे- बदमाशों पर ढीली पड़ गई है।