इंदौर : लोकसभा चुनाव को लेकर इंदौर संसदीय क्षेत्र में मतदान शुरू में तो धीमा रहा पर बाद में इसने गति पकड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक शाम 05 बजे तक इंदौर में 56.53 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इससे अनुमान लगाया जा सकता है की मतदान का कुल प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर जा सकता है, हालांकि पिछले चुनाव में करीब 69 फीसदी वोट पड़े थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 05 बजे तक इंदौर जिले के देपालपुर में 62.33 प्रतिशत, राऊ में 57.44, सांवेर में 62.05, इंदौर 01 में 55.75, इंदौर 02 में 54.18, इंदौर 03 में 52.18, इंदौर 04 में 57.18 और इंदौर 05 में 52.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।