इंदौर शहर से गुजरी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा से माहौल हुआ शिवमय

  
Last Updated:  July 19, 2025 " 07:39 pm"

सैकड़ों मंचों से पुष्पवर्षा कर किया गया कावड़ यात्रा का स्वागत।

पांच झांकियां भी रहीं आकर्षण का केंद्र।

इंदौर : शिवभक्ति का अलख जगाते हुए बाणेश्वरी कावड़ यात्रा शुक्रवार को शहर के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र से गुजरी। हजारों कावड़ियों के बोल बम के उदघोष के साथ डीजे पर बज रहे भोले के भजन समूचे माहौल को शिवमय बना रहे थे। कावड़ियों का जोश दे यात्रा के साथ चल रही पांच प्रमुख झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।जगह-जगह लगे स्वागत मंचों से कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, गोपीकृष्ण नेमा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा, इंविप्रा के पूर्व अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, हरिनारायण यादव, सूरज कैरो सहित अनेक पार्षदों ने भी यात्रा में शामिल होकर कावड़ उठाने का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

राजबाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गोलू शुक्ला ने शहर के चुनिंदा सफाई मित्रों का शाल-श्रीफल एवं दुपट्टा भेंटकर सम्मान किया।

सुबह साढ़े 9 बजे द्वारका गार्डन से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा को राजबाड़ा तक पहुंचने में करीब सात घंटे का वक्त लग गया। करीब 6 बजे कावड़ यात्रा मरीमाता चौराहा पहुंच पाई। मोती तबेला, हरसिद्धी एवं मच्छी बाजार जैसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी शिव भक्तों और विधायक गोलू शुक्ला का आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा के पीछे –पीछे सड़क साफ करने का सिलसिला भी चलता रहा। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए भी 50 कार्यकर्ता तैनात किए गए थे।

सुबह द्वारका गार्डन से कन्यापूजन के बाद निकली कावड़ यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची, जहां चुनरी समर्पण के बाद मंदिर के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि की ओर से गोलू शुक्ला को चुनरी एवं श्रीफल भेंट किए । इसके बाद तो केशरिया वस्त्रों में रंग-बिरंगी कावड़ को कांधे पर लादे श्रद्धालु बोल बम का उदघोष करते हुए महूनाका चौराहा पहुंचे, जहां विभिन्न मंचों से कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य रूप से अंजनेश शुक्ला, कमल शुक्ला, यश शुक्ला, रुद्राक्ष शुक्ला, जीतू यादव, चंद्रभानसिंह सोलंकी,  संदीप गोयल, गोविंद पवार, बाबा जगजीवन सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल थे।

कावड़ यात्रा के राजबाड़ा पहुंचने पर गोलू शुक्ला एवं अन्य सह यात्रियों ने पुष्पवर्षा के बीच मां अहिल्या की प्रतिमा पर महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपालदास के सान्निध्य में दुग्धाभिषेक कर सफाई कामगारों का सम्मान किया। अहिल्या उद्यान में उन्होंने पौधा भी रोपा।

राजवाड़ा से मरीमाता चौराहा, मौनी बाबा आश्रम होते हुए कावड़ यात्रा रेवती रेंज पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम के बाद 19 को सुबह पंथपिपलई के लिए रवाना हुई। 20 को सुबह पंथ पिपलई से उज्जैन पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार 21 जुलाई को भस्म आरती के समय बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर सभी श्रद्धालु प्रदेश में खुशहाली एवं सुख, शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *