इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर संभाग में कोरोना टीकाकरण अभियान हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति की गई है। इसके तहत पूरे संभाग में कुल 85 हजार 803 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को इंदौर जिले में कुल 51 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया, जो किसी भी जिले में 1 दिन में लगाए गए कोरोना के टीको की सर्वाधिक संख्या है। इसी तरह खंडवा जिले में 6 हजार 723 एवं बड़वानी में 4 हजार 394 लोगों को कोविड का टीका लगा कर क्रमशः 120 प्रतिशत एवं 102 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई।
संभागायुक्त डॉ शर्मा ने बताया कि शनिवार को अलीराजपुर में 1 हजार 89, बुरहानपुर में 8 हजार 50, धार में 8 हजार 240, झाबुआ में 2 हजार 152 और खरगोन में 4 हजार 154 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए शासन-प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण कराया जाए। टीकाकरण के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए संभाग के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जन जागरण का कार्य किया जा रहा है।
इंदौर सम्भाग में एक दिन में 85 हजार से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण, शतप्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति
Last Updated: June 4, 2021 " 05:02 pm"
Facebook Comments