टी- 20 विश्वकप क्रिकेट फाइनल में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  November 15, 2021 " 06:29 pm"

इंदौर : टी-20 क्रिकेट विश्वकप मैच में क्रिकेट सट्टा चलाने वाले 06 आरोपी, क्राइम ब्राँच व थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिए गए। सटोरियों से सट्टे में प्रयुक्त उपकरण, 3100 रुपए नकद व लाखों रू. के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया गया।

एरोड्रम क्षेत्र में चल रहा था सट्टा।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना एरोड्रम क्षेत्र के 81ए, शुभम पैलेस कॉलोनी में अवैध रुप से क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल अपराध शाखा व थाना एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों सुशील पिता अशोक कुमार नि. 81ए,शुभम पैलेस कॉलोनी इंदौर,शेलेंद्र पिता महेंद्र भावसार नि.11 हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर, अविनाश पिता गोपाल नि. 203 लक्ष्मणपुरा एरोड्रम, इंदौर, महेश पिता सदाशिव कागदे नि. 829 नेहरू नगर,इंदौर, कुणाल पिता अनिल शर्मा नि. 535कृष्ण वाटिका एरोड्रम,इंदौर, और जनार्दन पिता महादेव गलगट्टे नि. 11 राम नगर इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से चला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटाप, 21 मोबाइल फोन, एक टी.वी.,jio सेटअप बॉक्स , एक wifi, दो कैलकुलेटर, 3100 नगद व लाखों रू. के सट्टे का हिसाब-किताब बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 640/21 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1976, धारा 3/4, एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से सट्टे के संबंध में आगे पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *