इंदौर : पश्चिम रेलवे का रतलाम मण्डल होली के अवसर पर इंदौर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया की गाड़ी संख्या 09307 इंदौर- पटना होली स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार 6 मार्च को रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना होकर रविवार 8 मार्च को तड़के 2 बजकर 50 पर पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09308 रविवार 8 मार्च को ही सुबह 5.50 बजे पटना से रवाना होकर उज्जैन, देवास होते हुए सोमवार 9 मार्च को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी श्री जयंत ने बताया कि यह होली स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, विदिशा, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Facebook Comments