इंदौर से मधुर यादें लेकर जाएं प्रवासी भारतीय और इन्वेस्टर्स

  
Last Updated:  December 8, 2022 " 07:28 pm"

इंदौरियत और मालवा की परंपरा के अनुसार स्वागत-सत्कार की हो व्यवस्था।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की।

इंदौर : इंदौर में अगले जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां चल रहीं हैं। इन्हीं तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित एक बैठक में की। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, अभय बेडेकर, आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, ए.सी.पी. राजेश व्यास सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रवासी सम्मेलन और निवेशक सम्मेलन में आने वाले वीवीआयपी, वीआयपी तथा अन्य आगंतुकों के आगमन से लेकर उनकी विदाई तक की जाने वाली प्रत्येक व्यवस्थाओं की समीक्षा विस्तार के साथ की गयी।

मधुर यादें साथ लेकर जाएं मेहमान।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी तैयारियां आयोजन की गरिमा के अनुरूप समय सीमा के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान ऐसी व्यवस्थाएं की जाए जिससे कि मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उनका स्वागत-सत्कार इंदौरियत और मालवा की परंपरा के अनुसार किया जांए। वे ऐसी मधुर यादें लेकर जाए जो उनके जीवन में अविस्मरणीय रहे।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने आयोजन के दौरान इंदौर में विशेष साज सज्जा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में उपलब्ध सभी होर्डिंग, यूनीपोल, लोलीपॉप, जेन्ट्री पर ब्राण्डिंग सामग्री प्रदर्शित की जाए। बैठक में बताया गया कि आयोजन के दौरान सांस्कृतिक महोत्सव भी होंगे। सांस्कृतिक और हैरिटेज वॉक भी होगा। यह वॉक बोलिया सरकार की छत्री से शुरू होकर सीपी शेखर नगर और सराफा में संपन्न होगा। इस दौरान सांस्कृतिक और संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बताया गया कि वातावरण निर्माण के लिए इंदौर की विशेषताओं और उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इंदौर के स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित करना भी प्रस्तावित किया गया है। 17 दिसंबर को पेडल फार पीबीडी कार्यक्रम सुबह 7 बजे आयोजित होगा। यह दौड़ जीपीओ से प्रारंभ होकर देवास नाका से होते हुए नेहरू स्टेडियम पर संपन्न होगी।

शहर के प्रमुख स्थानों पर होगी विशेष साज – सज्जा।

आयोजन के दौरान 56 दुकान, सराफा , विभिन्न व्यापारिक क्षेत्र, मॉल, होटल्स, चौराहों आदि पर विशेष साज-सज्जा की जाएगी। प्रत्येक वीकेंड शाम 5 बजे 56 दुकान और मॉल में फ्लेश मोब कार्यक्रम होंगे। 16 से 18 दिसंबर तक गांधी हॉल में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा। 23 से 25 दिसंबर तक इंदौरी जायका फूड कार्निवाल कार्यक्रम फोनिक्स मॉल के पीछे आयोजित किया जाएगा। साथ ही 30 दिसंबर से 1 जनवरी के मध्य इंदौरी कलाकारों का कार्निवाल भी आयोजित करना प्रस्तावित किया गया है।

आयोजन से जुड़े कर्मचारियों का होगा प्रशिक्षण।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आयोजन के दौरान आने वाले अतिथियों की प्रत्येक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिथियों को स्वागत सत्कार का बेहतर अनुभव मिले, इसके लिए उनके साथ रहने वाले ड्राइवरों, उनसे संबंधित स्थलों के सुरक्षा कर्मियों, पब्लिक टायलेट के कर्मियों, फूड जाइन्टस, होटल एण्ड हाउस कीपिंग, धर्म स्थलों के संचालकों, मार्केट एसोशियन के प्रतिनिधियों, पुलिस कर्मियों सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाए। इस अवसर पर बताया गया कि इनके प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है। प्रतिदिन प्रशिक्षण का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *