इंदौर स्टेशन के रिडेवलपमेंट से पूर्व जनप्रतिनिधियों को योजना से कराए अवगत : सांसद लालवानी

  
Last Updated:  January 25, 2025 " 06:06 pm"

शंकर लालवानी की वेस्टर्न रेलवे जीएम से मुलाकात में हुई विभिन्न रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा।इंदौर स्टेशन नवीनीकरण के पहले सांसद ने शहर को भरोसे में लेने के लिए कहा।

इंदौर : रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधियों, बुध्दिजीवियों और वरिष्ठजनों से मुलाक़ात कर रिडेवलपमेंट की योजना साझा करेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक मिश्रा से मुलाकात व चर्चा के बाद अधिकारियों को इस बाबद निर्देश दिए।

सांसद लालवानी ने इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज और मांगल्या में रेल ओवरब्रिज का काम जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

सांसद लालवानी ने इंदौर-उज्जैन के बीच वाया चंद्रावतीगंज दोहरीकरण की मांग भी रेलवे जीएम के समक्ष रखी।

सांसद लालवानी ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ में यात्री ओंकारेश्वर दर्शन के लिए भी जाएंगे। इसलिए इंदौर-खंडवा रेल लाइन का काम 2027 तक पूरा करना जरुरी है। बैठक में इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन पर भी चर्चा हुई जिसमें धार तक 2025 मे ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। सांसद लालवानी ने गौतमपुरा में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग रखी। उन्होंने महू से उज्जैन मेमू ट्रेन चलाने की मांग भी रखी।

हाल ही में रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों ने सांसद शंकर लालवानी से मुलाकात कर रिडेवलपमेंट के दौरान रोजगार पर चिंता जताई थी। लालवानी ने इस मुद्दे पर भी जीएम एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विन कुमार, सीनियर dcm, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *