‘जनता कर्फ्यू’ को इंदौर प्रेस क्लब का समर्थन

  
Last Updated:  March 21, 2020 " 10:00 am"

इंदौर : नोवल कोरोना वायरस गंभीर वैश्विक चिंता का विषय बन चुका है। आम जनता के लिए बेहद घातक इस महामारी को रोकने के लिए हर तरफ गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके। रविवार, 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे दिनभर अपने घर में ही स्वयं को आइसोलेशन में रखें। प्रधानमंत्री ने इसे ‘जनता कर्फ्यू’ नाम दिया है। इंदौर प्रेस क्लब इस जनता कर्फ्यू का समर्थन करता है। रविवार के दिन प्रेस क्लब पूर्णत: बंद रहेगा। फील्ड में जो साथी कवरेज के लिए सक्रिय रहेंगे, उनकी सुविधा के लिए बाहरी परिसर के गेट खुले रहेंगे, ताकि हमारे साथी अगर चाहें तो फ्री टाइम में परिसर में बैठ सकें। हमारा आग्रह है कि जरूरी हो तो ही साथी परिसर में एकत्रित हों।

*सभी साथियों से आग्रह*

मित्रों कोरोना वायरस एक खतरनाक संक्रमण है। लिहाजा इसके प्रति गंभीरता और सजगता रखना आवश्यक है। एहतियात बरतना न सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि आपके परिवार और संस्थान के लिए भी आवश्यक है। मीडियाकर्मी होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि इस आपातकालीन दौर में अधिक से अधिक कवरेज और जानकारी का प्रसार करें। पर अति उत्साह में हम अपने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की अनदेखी न कर बैठें।

*इन बातों का रखें ध्यान*

– फील्ड पर काम करने के दौरान मॉस्क एवं सैनेटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करें।
– भीड़भरे स्थानों से दूर रहें तथा अस्पतालों में संक्रमित मरीजों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।
– अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र में बगैर मॉस्क लगाए प्रवेश न करें।
– प्रशासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में अनावश्यक प्रवेश न करें।
– अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सकों का सहयोग करें।
– प्रशासन एवं चिकित्सकों द्वारा तय मापदंडों का पालन करते हुए कवरेज करें।
– फील्ड पर रहने के दौरान बाहरी खाने-पीने का परहेज रखें।
– अपने हम पेशा साथियों से भी पर्याप्त दूरी बनाकर रखें तथा एक-दूसरे को छूने से बचें।
– कवरेज करने के बाद यहां-वहां घूमने के बजाय सीधे घर चले जाएं।
– जनता कर्फ्यू के दौरान सोशल मीडिया पर आने वाले संदेशों की जांच करने के बाद ही फारवर्ड करें।
– सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज की पड़ताल करने के बाद ही मौके पर पहुंचे।
– इस बात का गंभीरता से ध्यान रखें कि अफवाह न फैले और न ही हम उसका माध्यम बनें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *