इस्कान मन्दिर में दिवाली के उपलक्ष्य में होगा कमल दीपदान

  
Last Updated:  November 8, 2020 " 01:55 am"

इंदौर : अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्काॅन) मंदिर इंदौर पर दीपावली के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशेष उत्सव मनाया जाएगा। निपानिया स्थित इस्काॅन मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामन दास ने बताया कि रविवार 15 नवंबर को पूरे दिन सत्संग एवं भजन के आयोजन सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगे। संध्या को कमल दीपदान का आयोजन होगा। सोमवार 16 नवंबर को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें भगवान गोवर्धननाथ की मनोहारी झांकी सजाई जाएगी और भक्तों को हलवा प्रसाद का वितरण होगा। इस मौके पर आम श्रद्धालु निपानिया मंदिर में गिरिराज की परिक्रमा लगाकर शाम 4.30 से 7 बजे तक गिरधर लीला की कथा श्रवण का पुण्य लाभ भी उठा सकेंगे। मंदिर आने वाले भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। मंदिर में प्रवेश के पूर्व सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार 22 नवंबर को गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में भी गौपूजन सहित विभिन्न अनुष्ठान सांय 4.30 से 7 बजे तक मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *