इंदौर : E- FIR के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर खजराना पुलिस ने लैपटॉप चोर को बन्दी बनाया है। उसके कब्जे से चुराया गया लैपटॉप बरामद किया गया है।
पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 29 10 2021 को फरियादी राजेश सावनेर पिता इंद्रेश सावनेर निवासी बी44 आइडिया स्कीम नंबर 134 ने E -FIR के माध्यम से बताया कि मैं अपने गृह ग्राम रतलाम गया था। वापस आकर देखा तो मेरे बेटे नितिन का लैपटॉप घर पर नहीं था अज्ञात बदमाश लैपटॉप चोरी कर ले गया है फरियादी के E- FIR के माध्यम से शिकायत पर थाना खजराना में अपराध धारा 457, 380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की न्याय नगर में एक व्यक्ति कम दाम में लैपटॉप बेचने की फिराक में खड़ा है।इस पर खजराना पुलिस ने तत्काल दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक भडेरिया पिता घनश्याम उम्र 19 साल निवासी कृष्ण बाग बी सेक्टर सरस्वती नगर खजराना इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्ति से बरामद लैपटॉप वही पाया गया, जिसके चोरी होने की शिकायत ई- एफआईआर के जरिए की गई थी।
ई – एफआईआर से दर्ज शिकायत पर पुलिस ने लैपटॉप चोर को किया गिरफ्तार
Last Updated: November 16, 2021 " 03:08 pm"
Facebook Comments