15 करोड़ रुपए नकद, विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप व सट्टे में प्रयुक्त उपकरण जब्त।
जूम मीटिंग एप के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा।
सट्टा संचालन में सहयोगी 09 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार।
उज्जैन : एक सटोरिए के ठिकानों पर मुखबिर की सूचना पर मारे गए छापे में इतनी अकूत नकद राशि मिली की पुलिस अधिकारियों की आंखें भी फटी रह गई।मशीन से की जा रही गिनती में अब तक ।15 करोड़ रुपए नकद राशि का खुलासा हो चुका है। इसमें विदेशी करेंसी भी मिली है। इसके साथ सट्टे में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप व अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
उज्जैन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन के खाराकुआ थाना क्षेत्र के मुसद्दीपुरा में पीयूष चोपड़ा नामक सटोरिए के अड्डों पर ये छापामार कार्रवाई की गई। यहां नोटों के ढेर देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। बैंक से मशीन बुलवाकर नोटों की गिनती शुरू की गई। ताजा समाचार मिलने तक लगभग 15 करोड़ रुपए नकद बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा विदेशी करेंसी, 41मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 05 मैक मिनी, 01 आईपैड,कई सिम कार्ड, 02 पेनड्राइव, 03 मेमोरी कार्ड वा अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा तो फरार हो गया लेकिन सट्टा संचालित करने वाले उसके 09 सहयोगियों को पुलिस ने धर – दबोचा।
बताया जाता है कि सटोरिया पीयूष चोपड़ा जूम मीटिंग एप का इस्तेमाल कर क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चलाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टे का ये जाल फैला हुआ था। आईपीएल में उसने करोड़ों रुपए सट्टेबाजी में कमाए। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।