उज्जैन : पेटलावद रोड़ पर ढोकलियापाड़ा से आगे बुधवार सुबह पिकअप एवं बाइक में टक्कर होने से बाइक सवार सीआयडी टीआई हीरालाल मेढ़ा की मौके पर ही मौत हो गई, वही उनकी पत्नी भगवती मेढ़ा (55 वर्ष) गंभीर घायल हो गई।
होम क्वारन टाइन होने जा रहे थे गांव।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीआई मेढ़ा होम क्वारनटाइन होने के लिए पत्नी के साथ उज्जैन से गृहगांव रायपुरिया बाइक एमपी 43 ईबी 4272 से जा रहे थे। अचानक सामने से तेज गति से आ रही पिकअप वाहन एमपी 11 बी 2026 से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर से मेढ़ा की मौके पर मौत हो गई वही पत्नी गंभीर घायल हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। गंभीर घायल भगवती मेढ़ा को सरकारी अस्पताल में भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर लिया है।