उज्जैन : आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा सेपरेटर मशीन का शुभारंभ पहली डोनर दीपा मोहन ने फीता काटकर किया।
कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुई मरीज दीपा मोहन ने बाद में प्लाज्मा डोनेट भी किया!! .
इस अवसर पर संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ,कलेक्टर आशीष सिंह, नोडल अधिकारी सुजान सिंह रावत, डॉ. सुधीर गवारिकर ,डॉ आशीष पाठक, डॉ मंजू पुरोहित ,डॉ आरती जुल्का ,डॉ. स्वाति पटेल ,डॉ. पूजा शुक्ला ,डॉ सुधाकर वैद्य सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे!!
रिकवर हुए 46 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए किया जा रहा प्रेरित।
संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी तक 46 ऐसे मरीज चिन्हित कर लिए गए हैं जो बीमार थे और ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।
ऐसे लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।यह एक प्रकार से रक्तदान ही है ,जिससे कि अन्य कोरोना संक्रमित मरीजो की जान बचाई जा सकेंगी।