उत्सवी माहौल में निकले आकर्षक डोल, अखाड़ों ने दिखाए करतब

  
Last Updated:  September 7, 2022 " 06:13 pm"

इंदौर : कोरोना काल के बाद तीज – त्योहारों की रौनक फिर लौट आई है। सार्वजनिक रूप से मनाए जाने वाले उत्सवों में लोगों का उल्लास देखते ही बनता है। डोल ग्यारस पर मंगलवार शाम से देर रात तक कुछ ऐसा ही नजारा शहर की सड़कों पर दिखाई दिया। इस दौरान झिलमिलाती रोशनाई के साथ निकले राधा – कृष्ण के डोल की मनोहारी छटा निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा थे। खासकर राजवाड़ा से हरसिद्धि मंदिर तक खासी चहल – पहल रही। कृष्ण मंदिरों में पूजा – अर्चना के बाद सकल पंच राठौर समाज, लोधी समाज, कोली, कोष्टी समाज सहित अन्य समाजों के डोल धूमधाम के साथ निकाले गए। डोल के आगे अखाड़ों के कलाकार परंपरागत शस्त्रों से करतब दिखाते हुए चल रहे थे। महिलाएं और युवतियां भी कलाबाजी दिखाने में पीछे नहीं रहीं। ढोल – ताशे, बैंड और डीजे की धुन पर थिरकते युवा, उत्साह, उमंग और उल्लास की उत्सवी बानगी पेश कर रहे थे। राधा – कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे आकर्षण का केंद्र बनें रहे। जगह – जगह लगाए गए मंचों से, डोल के साथ चल रहे अखाड़ों के कलाकार और श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। देर रात तक डोल निकलने का सिलसिला चलता रहा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *