चोरी की मोटरसाइकिल से इंदौर में भी महिला के आभूषण लूट की घटना को दिया था अंजाम।
इंदौर : पुलिस थाना धानमंडी जिला उदयपुर (राजस्थान) के प्रकरण में फरार हिस्ट्रीशीटर व 25 हजार का इनामी बदमाश, पुलिस थाना भँवरकुआं की गिरफ्त में आया है।इस बदमाश ने
C-21 मॉल के सामने से चुराई मोटरसाइकिल से इंदौर के विक्रम टॉवर सपना संगीता रोड पर महिला के साथ आभूषण लूट की घटना कारित की थी।
शातिर बदमाश थाना धानमंडी जिला उदयपुर राजस्थान में एसिड अटैक का मुख्य आरोपी है। घटना के बाद से फरार होकर वह दिल्ली व अन्य राज्यों में फरारी काट रहा था। पकड़े गए बदमाश का नाम मोहित रोहिडा पिता सतीश रोहिडा उम्र 41 साल निवासी 20 जवाहर नगर उदयपुर थाना सुरजपोल जिला उदयपुर (राजस्थान) हाल निवास राधे रिजेंसी राजेन्द्र नगर इन्दौर के रुप में हुई। बदमाश से पूछताछ में पता चला की सपना संगीता रोड इन्दौर पर पैदल चल रही महिला से बैग लूट की घटना कारित कर दिल्ली व मनाली में लूट के पैसे उसने ऐशों आराम में उडा दिए थे।था। पूछताछ में यह भी पता चला कि बदमाश वर्ष 2018 में उदयपुर राजस्थान से इन्दौर आकर राजेन्द्र नगर में मोबाइल दुकान का संचालन करता था, कोविड-19 लॉकडाऊन में बदमाश की पत्नी इन्दौर से अपने गांव उदयपुर (राजस्थान) चली गई थी, बदमाश पत्नी पर शंका करता था, शंका में बदमाश ने उसपर एसिड अटैक किया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना धानमंडी जिला उदयपुर (राजस्थान) में दर्ज हुई थी। बदमाश एसिड अटैक की घटना कर फरार हो गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर (राज.) व्दारा बदमाश की गिरफ्तारी पर 25000/- रुपये के ईनाम उद्धोषणा भी की गई थी।