इंदौर : बाणगंगा क्षेत्र में एक उद्योगपति द्वारा ब्लैक मेलिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है उद्योगपति को एक महिला व पुरुष लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल क्षेत्र के ही रहने वाले उद्योगपति अमित चावला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुधीर जायसवाल और उसकी एक महिला मित्र सीमा द्वारा लगातार उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी सुधीर जायसवाल को बन्दी बना लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला पहले भी दो लोगों पर छेड़छाड़ व 376 का मामला दर्ज करवा चुकी है। महिला अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Facebook Comments