भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी ही पार्टी की सरकार के लिए परेशानी खड़ी करने जा रही है।उन्होंने शिवराज सरकार को अल्टीमेटम देते हुए ऐलान कर दिया है कि 15 जनवरी तक शराबबन्दी लागू नहीं की गई तो वे सड़क पर उतर जाएंगी।
जागरूकता से नहीं लठ से होगी शराबबंदी।
ऊमा भारती के मुताबिक शराब की दुकानें खुलने पर कई लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं। सीएम शिवराज और वीडी शर्मा का कहना है कि जागरूकता से शराब बंदी होनी चाहिए, जबकि मेरा मानता है जागरूकता से नही लठ्ठ से ही शराबबंदी हो सकती है।
15 जनवरी तक का अल्टीमेटम।
उमा भारती ने कहा कि मैं सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को 15 जनवरी तक का समय दे रही हूं। अगर तब तक जागरूकता से शराब बंदी होती है तो ठीक है वरना मै सड़क पर उतर जाऊंगी। शराबी बात से नहीं लट्ठ से मानते हैं।
Facebook Comments