इंदौर : जिले में गुंडे- बदमाशों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने में जुटे जिला व पुलिस प्रशासन और नगर निगम का संयुक्त अभियान जोर- शोर से चल रहा हैं। मंगलवार को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने कुख्यात गुंडे बबलू पंचर का मकान ध्वस्त किया ।।कार्रवाई के दौरान उसके परिवार ने विरोध भी दर्ज किया, लेकिन नगर निगम के अमले ने गुंडे के मकान को ध्वस्त कर दिया। न्यू द्वारकापुरी के रहने वाले बबलू पंचर नामक कुख्यात गुंडे पर दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।। उक्त कार्रवाई निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई।।
Facebook Comments