एचआईवी एड्स से जुड़े पहलुओं, उपचार की आधुनिक विधियां और कानूनी प्रावधानों पर डाला गया प्रकाश।
इंदौर : मप्र राज्य एड्स नियंत्रण समिति और एआरटी केंद्र इंदौर के संयुक्त बैनर तले एचआईवी एड्स पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों के चिकित्सक और संबंधित स्टॉफ के लिए आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने की। एमवायएच के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे।
प्रशिक्षण कार्यशाला में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. वीपी पांडे, डॉ. अशोक ठाकुर,डॉ. सतीश सरोशे और डॉ. संजय हवलदार द्वारा प्रतिभागियों को एचआईवी एड्स से जुड़े विभिन्न पहलुओं, उपचार की आधुनिक विधि, ओक्युपेशनल एक्सपोजर, पोस्ट एक्सपोजर, बरती जाने वाली सावधानियां और एचआईवी एड्स एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई। करीब 200 प्रतिभागियों में कार्यशाला में भाग लिया। अंत में डॉ. निशा बंजारे ने आभार माना।