इंदौर : अवैध मादक पदार्थ 130 ग्राम MD ड्रग्स के मामले में 02 वर्षों से फरार शातिर आदतन आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी स्थान बदल–बदल कर छुपकर फरारी काट रहा था। पकड़े गए आरोपी का नाम सगीर उर्फ अद्दा पार्टी उम्र 42 वर्ष नि. साउथ तोड़ा थाना रावजी बाजार इंदौर एवं ida मल्टी पत्थर मुंडला आर टी ओ के सामने इंदौर होना बताया गया है।
उक्त प्रकरण में पूर्व में तीन अन्य आरोपी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्त में आए आरोपी सगीर के खिलाफ पहले से हत्या, हत्या का प्रयास व मारपीट जैसे कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
आदतन आरोपी के तीन साथी जिनका नाम जुबैर, सोहेल, शाहिद उर्फ नाइट्रा था को पूर्व में व्यवसायिक मात्रा की 130 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी सगीर के खिलाफ विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments