इंदौर : मानपुर क्षेत्र में मुम्बई- आगरा राजमार्ग पर गुरुवार सुबह यात्री बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि सिटी लिंक ट्रैवल्स की यह बस महाराष्ट्र के नासिक से इंदौर आ रही थी।
पुलिस के मुताबिक मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानापाव के पास ये हादसा हुआ। ड्राइवर बस को स्पीड में दौड़ा रहा था। सड़क के किनारे खड़े सीमेंट के ट्रक से बचने के लिए यात्री बस के चालक ने स्टीयरिंग को तेजी से घुमाया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में मारे गये दोनों लोग बस के चालक- परिचालक बताए जा रहे हैं। मानपुर पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। घायलों को महू और इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Facebook Comments