इंदौर : शहर में कोरोना का कहर जारी है। कोराेना की चपेट में लगातार पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। एक और थाना प्रभारी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। एमआईजी थाने के टीआई विजय सिसौदिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सैंपल दिए थे, रात में कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एमआईजी थाना प्रभारी बनने के पहले विजय सिसौदिया के पास भंवरकुआं का प्रभार था। उससे पहले वे द्वारकापुरी टीआई थे।
*19 अप्रैल को चंद्रवंशी का कोरोना से हुआ था निधन*
45 वर्षीय तत्कालीन जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी का 19 अप्रैल को निधन हो गया था। वे 19 दिन तक अरविंदो अस्पताल में भर्ती रहे थे।
उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी की भी कोरोना से हुई थी मौत।
उज्जैन के नीलगंगा थाने के प्रभारी पाल का भी इंदौर के अरविंदो अस्पताल में निधन हुआ था।21 अप्रैल को इंदौर में टीआई पाल ने अंतिम सांस ली थी।
कोरोना संक्रमण के शिकार होकर जान गंवाने वाले नीलगंगा इलाके के तत्कालीन थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) 10 दिन इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे।
खजराना टीआई भी हुए थे संक्रमित।
खजराना टीआई संतोष सिंह कोरोना को मात दे चुके हैं। बीती
15 अप्रैल को खजराना टीआई संतोष सिंह यादव ने बुखार और गले में खराश होने पर टेस्ट करवाया गया था। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वे अधिकारियों के निर्देश पर चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। कोरोना को मात देने में वे कामयाब हुए थे।
*निर्मल श्रीवास भी हो चुके हैं संक्रमित*
24 जुलाई को तुकोगंज के टीआई रहे निर्मल श्रीवास कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रीवास का पॉजिटिव आने के पहले ही तुकोगंज से भोपाल ट्रांसफर हो गया था। वे रिलीव भी हो गए थे, लेकिन वहां ज्वाइन नहीं किया था। तुकोगंज पुलिस लाइन में ही बंगले में उन्हें बुखार आया, जिसके बाद जांच में वे पॉजिविट पाए गए थे।
*ग्वालियर से लौटने के बाद हुए थे बीमार*
6 अगस्त को एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। शर्मा कुछ दिन पहले माताजी का स्वास्थ्य जानने ग्वालियर गए थे। इसी बीच उनका तबादला परदेशीपुरा से एरोड्रम थाना हो गया। ग्वालियर से लौटकर उन्होंने थाने का चार्ज संभाला। इसी दौरान बीमार होने पर जांच करवाई तो संक्रमित निकले। हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है।
*50 से ज्यादा पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित*
सिसौदिया के पहले भी कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। महू एसपी अमित तोलानी कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, तुकोगंज के सब इंस्पेक्टर केशव कुशवाह के साथ ही छोटी ग्वालटोली, चंदन नगर, रावजी बाजार, खजराना, जूनी इंदौर, एमआईजी, पुलिस कंट्रोल रूम, क्राइम ब्रांच, जेलकर्मियों को मिला दिया जाए तो अब तक 50 से ज्याद जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।