इंदौर : संभागायुक्त कार्यालय में आईडीए की योजना टीपीएस 08 स्थित मुख्य मार्ग एम.आर. 12 पर रेल्वे ओवर ब्रिज के संबंध में बैठक संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान में यातायात की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड संकल्प पारित कर एम.आर. 12 के एलाइनमेंट में संशोधन का जो प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किया गया है, उसके अनुरूप ही रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ब्रिज 06 लेन ही बनाया जाएगा ताकि भविष्य में यातायात की समस्या उत्पन्न न हो। पीडब्ल्यूडी ब्रिज डिविजन द्वारा इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज की तीन लेन जीएडी रेल्वे से स्वीकृति प्राप्त कर बनाई जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्य के लिये निविदा आमंत्रित कर एजेंसी की नियुक्त कर दी गई है।मौके पर ठेकेदार आ भी चुका है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि तीन लेन के कार्य को एम.आर. 12 के संशोधित रोड अलाइनमेंट अनुसार टीएनसीपी से डिजाइन प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। जो भी निर्माण कार्य करें, उसकी जानकारी इंदौर विकास प्राधिकरण को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन लेन के रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, इसके बाद और शेष 03 लेन बनाने की आवश्यक प्रकिया प्रारंभ कर स्वीकृति प्राप्त की जाने की कार्यवाही की जाएगी। यदि शासन से बजट स्वीकृति पीडब्ल्यूडी को प्राप्त हो जाती है तो पीडब्ल्यूडी द्वारा, अन्यथा की स्थिति में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा यह अतिरिक्त निर्माण कार्य अपनी एम.आर.12 की योजना के तहत किया जाएगा।
एमआर – 12 पर 06 लेन ही बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
Last Updated: April 3, 2025 " 07:29 pm"
Facebook Comments