एमडी ड्रग मामले के फरार तीन बदमाश गिरफ्तार,आरोपियों पर 12 हजार का था इनाम
Last Updated: September 29, 2022 " 12:15 am"
इंदौर : 70 करोड़ की MD drugs के मामले में फरार व उद्घोषित इनामी 03 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की पकड़ में आए है।
थाना अपराध शाखा में पंजीबद्ध मादक पदार्थ तस्करी के अपराध में ये आरोपी, 02 वर्षो से छुपकर फरारी काट रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उपायुक्त(अपराध) नगरीय जिला इंदौर द्वारा कुल 12,000/- रुपए इनाम की उद्घोषणा की गई थी। पकड़े गए आरोपियों के नाम (1).अमित पिता विट्ठलराव निवासी ब्रज विहार कॉलोनी राऊ इंदौर, (2).लक्की पिता दिनेश बागड़ी निवासी– जूनी इंदौर, (3).शाहबाज खान पिता अनवर खान निवासी 22 बड़वाली चौकी मस्जिद के पास इंदौर बताए गए हैं।
तीनों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हैं। आरोपी शाहबाज के विरुद्ध लड़ाई झगडे, मारपीट के 02 एवं आरोपी अमित के विरुद्ध 01 अपराध आबकारी एक्ट का पहले से पंजीबद्ध हैं।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना अपराध शाखा इंदौर द्वारा की जा रही हैं।