इंदौर : 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग के मामले में 1 और आरोपी क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में आया है।
अब तक इस मामले में 29 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पकड़ा गया आरोपी महंगी गाडियों में मुम्बई की महिला मित्र के साथ ड्रग्स की तस्करी करता था। वह मुम्बई से इन्दौर आकर मंहगे होटलों में रुकता था और महिला मित्र के साथ ड्रग्स की डीलिंग करता था।
आरोपी, ड्रायवर की नौकरी करता था। उसने म.प्र सहित महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के कई शहरों में छुपकर फरारी काटी।
वह अब तक 1.5 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स मुम्बई व अन्य शहरों में खपा चुका है। 20-25 किलो एम.डी ड्रग्स के क्रय-विक्रय की उससे पूछताछ में पुष्टी हुई है। गुलाम हैदर शेख नामक इस आरोपी के कब्जे से एक कार भी जब्त की गई है। उसे 7 दिन की रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments