एमपी पीएससी की परीक्षा प्रारम्भ, संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए थे विशेष केंद्र

  
Last Updated:  March 22, 2021 " 03:56 am"

इंदौर : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 रविवार से प्रारंभ हुई। समूचे प्रदेश में कुल 10 हजार 509 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 91 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव वन्दना वैद्य ने बताया कि कोविड के साए में लॉकडाउन के चलते परीक्षा कराना एक चुनौती थी, लेकिन प्रशासन के सक्रिय सहयोग से, आयोग परीक्षा विधिवत रूप से प्रारंभ कराने में सफल रहा। वंदना वैद्य ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित परीक्षा केंद्रों वाले सभी ज़िलों में कोविड संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए विशेष केंद्र बनाए गए थे। इंदौर में चार, भोपाल में तीन और छिंदवाड़ा में दो कोरोना संक्रमितों ने विशेष व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा दी है।
इंदौर में संयुक्त आयुक्त राजस्व सपना सोलंकी ने बताया कि शहर में पीएससी के परीक्षार्थियों को कहीं भी दिक़्क़त नहीं आयी। इंदौर में जीजाबाई कन्या महाविद्यालय में कोविड परीक्षार्थियों के लिए विशेष केंद्र बनाया गया था। यहाँ डॉक्टर, नर्स, एम्बुलेंस इत्यादि की सुविधाएँ मुहैया कराई गई थी। परीक्षार्थियों का मनोबल बना रहे इसके विशेष प्रयास किए गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *