इंदौर : मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस परीक्षा और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली थी। बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने की जानकारी दी है। हालांकि, बोर्ड की ओर से परीक्षा की नई तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की ओर से जारी इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी को बंद कर दी गई थी। इस वैकेंसी के तहत कुल 346 पदों पर भर्तियां की जाना है।
अब कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी है। हालांकि, कमीशन ने परीक्षा स्थगित करने की मुख्य वजह अब तक नहीं बताई है।
Facebook Comments