नगर निगम के बेलदार के घर लोकायुक्त के छापे में करोड़ों की संपत्ति उजागर

  
Last Updated:  December 24, 2019 " 03:46 pm"

इंदौर : मंगलवार सुबह नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की।अभी तक की जांच में करोड़ों की चल- अचल संपत्ति का खुलासा होने की बात कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे इंदौर लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल की अगुवाई में नगर निगम बेलदार रियाद उल हक अंसारी के स्नेहलता गंज स्थित घर पर छापा मारा।
वह नगर निगम के झोन 5 में पदस्थ बताया जाता है।
रियाजुल हक अंसारी एवं उनके परिजनों के नाम से भवन, भूखंड ,दुकान होने की जानकारी प्राप्त हुई ।
1. देव छाया अपार्टमेंट स्नेहलतागंज में फ्लैट क्रमांक 303 , 404 एवं पेंटहाउस।
2. पाक़ीज़ा लाइफ़स्टाइल में एक भूखंड H-22 जिसमें वर्तमान में मकान निर्माणाधीन है।
3. 78-79 नाहर शाह वली कंपाउंड खजराना इंदौर में बहन के नाम पर भवन।
4. जेल रोड में एक दुकान जिसे विक्रय कर दिया गया है।
उपरोक्त अचल संपत्ति के अलावा रियाज अंसारी के निवास से तलाशी के दौरान सोने- चांदी के आभूषण तथा लगभग ₹ 50,000 नकद प्राप्त हुए। इसके अलावा तलाशी के दौरान रियाज अंसारी के पास एक डस्टर कार तथा 2 टू व्हीलर वाहनों की भी जानकारी मिली है

हो चुका था सस्पेंड।

रियाजुल हक अंसारी ज्यादातर समय नगर निगम के झोन नंबर 10 में बिल कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहा है। कार्य के प्रति लापरवाही के चलते आयुक्त आशीष सिंह ने 3 माह पूर्व उसे निलंबित कर दिया था। लेकिन 8 दिनों पूर्व ही उसे पुनः बहाल कर लाइसेंस विभाग में पदस्थ किया गया था। अंसारी कभी भी ए आर ओ नहीं रहा केवल बिल कलेक्टर है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *