भोपाल : पीएम मोदी के सीबीएसई 12 वी बोर्ड की एग्जाम रद्द किए जाने के बाद एमपी बोर्ड की 12 की परीक्षा रद्द होने की संभावना भी जताई जा रही थी, जो सही साबित हुई। बुधवार को सीएम शिवराज ने 12 वी बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया।
बच्चों की जिंदगी अनमोल।
सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है।कोरोना काल में बच्चों को मानसिक तनाव देना ठीक नहीं है। उनके करियर की चिंता हम बाद में करेंगे।
रिजल्ट का आधार तय करेगा मंत्रियों का समूह।
सीएम शिवराज ने कहा कि 10 वी बोर्ड की परीक्षा रद्द कर सरकार ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया था। 12 वी बोर्ड में रिजल्ट का आधार आंतरिक मूल्यांकन या अन्य कोई हो, इसका निर्णय करने लिए मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया गया है।
रिजल्ट सुधार के लिए परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि जो बच्चे बेहतर मार्किंग के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, उनके लिए विकल्प खुला रहेगा। कोरोना संकट काल के खत्म होने पर उन्हें परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।