इंदौर : एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के मार्गदर्शन में एसोसिएशन के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष योगेश मेहता, सहसचिव तरूण व्यास एवं उद्योगपति अंकित सकलेचा ने राजस्थान के चित्तौडगढ एवं निम्बाहेडा स्थित ऑक्सीजन प्लांट से इंदौर में कोविड से ग्रसित गंभीर मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति में अपना अहम योगदान दिया है।
शहर में मरीजों के जीवन रक्षा के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति में कमी जैसी गंभीर समस्या को देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, निगमायुक्त से चर्चा कर राजस्थान से आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति की पहल की थी। प्रशासन से हरी झंडी मिलते ही चित्तौड़ व निम्बाहेड़ा स्थित प्लांट से सिलेंडर बुलवाए गए। इससे गंभीर मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन की सहायता उपलब्ध हो सकेगी ।
Facebook Comments