इंदौर : 31दिसम्बर की पार्टी के लिए अवैध शराब की तस्करी करने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना लसूडिया की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से कुल 73 बॉटल (55.75 लीटर) अंग्रेजी शराब एवं ऑटो रिक्शा जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑटो रिक्शा से शराब की तस्करी करता था। जब्त माल की कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है। खालसा चौक निरंजनपुर के पास मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर ऑटो रिक्शा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। रिक्शा चालक आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम दीपक नरवरिया पिता मानसिंह नरवरिया निवासी भागीरथ पुरा,बाणगंगा इंदौर होना बताया।आरोपी के विरुद्ध थाना लसुड़िया में अपराध क्रमांक 1705/21 धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर उससे अवैध शराब के क्रय विक्रय के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments