इंदौर : ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने, आवेदक के 01 लाख 22 हजार रूपये वापस करवाए। ठग द्वारा नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन अपडेट करने के नाम से ऑनलाइन ठगी की थी।
फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक विक्रम निवासी इंदौर से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, इसमें पाया गया कि नेटफ्लिक्स अपडेट करने के लिए आवेदक के नम्बर पर फर्जी लिंक भेजी गई। आवेदक द्वारा उस पर क्लिक करके ठग के झांसे में आकर नेटफ्लिक्स का एडवांस पेमेंट करने के साथ अपनी SBI बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी उक्त फर्जी लिंक में डाल दी। जिसके कारण आवेदक के साथ 1,22,000/– रुपए की ठगी हो गई। ठग द्वारा उक्त राशि को अन्य payu wallet अकाउंट में ट्रांसफर करके तत्काल ही उक्त पैसे को दुबारा अन्य Phone Paisa wallet अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया ताकि ठगी गई राशि को आसानी से आहरित किया जा सके।
परंतु क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से महिला उपनिरीक्षक किरण सिसोदिया एवं महिला आरक्षक संध्या पांडे द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित Payu व Phone Paisa wallet कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित 01 लाख 22 हजार रूपये की राशि सकुशल वापस कराई गई।
ऑनलाइन ठगी गई 1 लाख 22 हजार रुपए की राशि क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाई
Last Updated: March 24, 2022 " 01:11 am"
Facebook Comments