17 फरवरी से प्रारंभ होगा आईएमए का दो दिवसीय इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव

  
Last Updated:  February 15, 2023 " 10:43 pm"

देशभर के ख्यातनाम उद्योगपति, कारोबारी, आध्यात्मिक गुरु करेंगे शिरकत।

स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों को कॉन्क्लेव में दी जा रही खास अहमियत।

इंदौर: इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 30 वा इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 17 और 18 फरवरी 2023 को स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। कॉन्क्लेव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस बार कॉन्क्लेव की थीम रिइन्वेंट, इवोल्व और लीड रखी है। अर्थात आने वाले समय में भारत, विश्व को नेतृत्व कैसे प्रदान कर पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं।

इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश राठी, उपाध्यक्ष नवीन खंडेलवाल,सचिव अश्विन पलसीकर और एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर सावन लड्ढा ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार का कॉन्क्लेव खास है क्योंकि यह कोरोना काल के चलते तीन साल बाद आयोजित हो रहा है। इसमें देश के ख्यातनाम उद्योगपतियों के साथ, कारोबारी, शिक्षाविद, आध्यात्मिक गुरु और मैनेजमेंट के विद्यार्थी भाग लेंगे।

देशभर के 23 बड़े उद्योगपति, प्रोफेशनल्स करेंगे मार्गदर्शन।

श्री राठी और खंडेलवाल ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देश की बड़ी ख्यातनाम कंपनियों के प्रमोटर्स सीईओ, एमडी भाग लेने आ रहे हैं। वे कॉन्क्लेव में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। ऐसे करीब 23 स्पीकर हैं, जिनकी स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें आध्यात्मिक गुरु महत्रिया रा, हर्ष मारिवाला चेयरमैन मारिको लिमिटेड, मुंबई, मधुकर पारेख – चेयरमैन पीडिलाइट इंडस्ट्रीज, आनंद सेन – एमडी टाटा इंटरनेशनल, निलेश शाह – एमडी कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लि. , पद्मश्री सावजी ढोलकिया संस्थापक और चेयरमैन हरे कृष्णा एक्सपोर्ट प्रा. लि., राशेश शाह – चेयरमैन एडलवेज ग्रुप, डॉ. ऊषा बरवाले – एमडी महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड्स कंपनी, संजय जैन – एमडी टीटी लि., लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. राजेश पंत – साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ, आध्यात्मिक गुरु स्वामी ज्ञानवतसल, रिचा अनिरुद्ध – एंकर, लेखक और निर्माता, निखिल मल्होत्रा – चीफ इनोवेशन ऑफिसर टेक महिंद्रा लि., श्रीगोपाल काबरा – एमडी आर आर ग्लोबल, हिमांशु राय – निदेशक आईआईएम, इंदौर, संजय अग्रवाल – संस्थापक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, गुंजन शाह – एमडी और सीईओ बाटा इंडिया लिमिटेड, अनुब्राता बिस्वास – एमडी एयरटेल पेमेंट बैंक, एमपी विजय कुमार – सीएफओ सिफी टेक्नोलॉजीज, डॉ. सैत्या गुप्ता – संस्थापक एपिक फाउंडेशन, सुनील रोहोकले – सीईओ एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लि., एम बालासुब्रमनियम – एमडी स्टार्ट इनफिनिटी और मोटीवेशनल स्पीकर सिमरजीत सिंह शामिल हैं। कॉन्क्लेव में 750 से अधिक कॉरपोरेट डेलीगेट्स और लगभग दो हजार प्रबंधन के विद्यार्थी प्रत्यक्ष और वर्चुअल रूप से भाग लेंगे।

स्टार्टअप और महिला उद्यमियों को विशेष स्थान।

आईएमए पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों को कॉन्क्लेव में खास महत्व दिया जा रहा है। करीब 50 स्टार्टअप्स की वॉल बनाई जा रही है। स्टार्टअप्स पर केंद्रित एक विशेष सत्र भी रखा गया है। करीब 20 महिला उद्यमी कॉन्क्लेव के दौरान अपने उत्पाद का प्रदर्शन और विक्रय कर सकेंगी। 15 सामाजिक संस्थाएं भी इस कॉन्क्लेव का हिस्सा बनने जा रही हैं।

इनको दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

आईएमए कॉन्क्लेव के दौरान वर्ष 2021 के लिए उद्योगपति हर्ष मारिवाला और 2022 के लिए मधुकर पारेख को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *