भोपाल : ऑनलाइन बुकिंग कर 17 लाख रुपये के मोबाइल उड़ाने वाली गैंग का क्राइम ब्रांच भोपाल ने पर्दाफाश करते हुए राजस्थान के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपीगण ऑनलाइन मोबाइल बुक कर रिटर्न करने के दौरान मोबाइल के पार्सल में साबुन रख देते थे और हेयर ड्रायर से पार्सल बैग को पुनः सील कर देते थे।आरोपीगण द नवम्बर 2022 में ऑनलाइन 95 मोबाइल बुक कर धोखाधड़ी कर चुके हैं।
ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश :-
फरियादी ने दिनांक 10.07.2023 आवेदन पत्र देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उडान कंपनी के माध्यम मोबाइल मंगाकर पार्सल में साबुन व अन्य सामान भरकर रिटर्न करके लगभग 17 लाख रु की धोखाधडी करने के संबंध में शिकायत की थी। आवेदन पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 77/23 धारा 420,406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
भोपाल पुलिस से वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अनूप कुमार उइके के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारासी हेतु लगाया गया ।
फरियादी ने बताया कि हमारी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंस सामान उड़ान प्लेटफार्म के प्राप्त आर्डर पर डिलीवर करने कार्य करती है। उक्त सामान उड़ान प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड रिटेलर्स को सप्लाई किया जाता है। कुछ समय से हमारे पास सेलरों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि हमारे व्दारा भेजे गए उड़ान के माध्यम से मोबाइल भेजे गए थे, उनमें जो पार्सल रिप्लेस हुए हैं उनमें वापसी के समय साबुन या अन्य कोई सामान रखा पाया गया है। जिसकी जाँच हमारी कंपनी के एरिया सिक्युरिटी से कराई थी हमारे व्दारा जाँच करने पर हमने उन संदिग्ध मामलों की कंपनी तरफ से जाँच की तो हमें जानकारी मिली कि कुछ आर्डर दिनांक 22/11/22 को निम्न मोबाइल नंबरों से किए गए। मोबाइल नबर 9950485549 से 19 मोबाइल, 9799724464 से 14 मोबाइल ,महावीर सेल्स कार्पोरेशन से 09, M/s एच. वाय. ग्रेड इल्केट्रीकल्स से 04 आर्डर आईडी पर 13 मोबाइल,M/s पार्थ ट्रेडर्स के 05 आर्डर आईडी से 22 मोबाइल,सिद्धी विनायक ट्रेडिंग कंपनी से 07 आर्डर आईडी पर 17 मोबाइल आर्डर किये गए थे । उक्त सभी आर्डर 80 फीट रोड सांई मंदिर पुष्पा नगर अशोका गार्डन भोपाल के हैं।
दिनांक 10.07.2023 को राज किराना स्टोर्स मोबाइल नंबर 9257826954 की आईडी से पता सांई मजार के पास अशोका गार्डन भोपाल के पते से रेडमी 10 प्रो प्लस के, वनप्लस, वीवो, रियल मी के कुल 15 मोबाइल, 02 जोडी जूते तथा 02 स्मार्ट वाच आर्डर किए गए। ये लोग ही धोखाधड़ी करने वाले हो सकते हैं ।इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने संबंधित पते होटल सिग्मा पैलेस में दबिश दी। होटल के 103. न रुम में चैतराम मीना उर्फ पंकज पिता राम खिलान मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुराडा तह. गंगापुर सिटी थाना तलावडा जिला सवाई माधौपुर राजस्थान, दिनेश चन्द्र मीना उर्फ घीरु पिता कैलाश चन्द्र मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम मुराडा तह. गंगापुर सिटी थाना तलावडा जिला सवाई माधौपुर राजस्थान, अनिल कुमार मीना उर्फ बिल्लू पिता राम जी लाल मीना उम्र 26 साल निवासी ग्राम पोष्ट बावड तहसील वामनवास जिला माधौपुर राजस्थान से पूछताछ पर वो कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे। बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया कि वे लोग उड़ान कंपनी में फर्जी आई बनाकर समान बुक कर उक्त पार्सल में साबुन रखकर वापिस कर देते थे।ओरिजनल सामान को राजस्थान में बेच देते थे ।
आरोपीगण से पूछताछ जारी है। उनके कब्जे से 02 मोबाइल (रियलमी एवं वन प्लस) के जब्त किए गए। वहीं 15 मोबाइल फर्जी (साबुन के बाक्स) बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई करने के साथ धोखाधड़ी कर उड़ाए गए मोबाइल जब्ती के भी प्रयास किए जा रहे हैं।